Ind vs Aus WTC final 2023 Day 4 : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रनों के जवाब में भारत ने 296 रन ही बनाए। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास अब कुल 296 रनों की बढ़त हो गई है। ऐसे में अब आज चौथे दिन टीम इंडिया को मैच पर पकड़ बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर रोकना होगा।

लंदन (एएनआई / आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया व टीम इंडिया के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 173 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास अब कुल 296 रनों की बढ़त हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 13, डेविड वॉर्नर ने 1, स्टीवन स्मिथ ने 34 और ट्रेविस हेड ने 18 रन बनाए। जबकि मार्नस लाबुशाने 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। उससे पहले टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की शतकीय साझेदारी और व्यक्तिगत अर्द्धशतक के दम पर 296 रन बनाकर ऑलआउट कर हो गयी। इस तरह से अब चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर रोकने की चुनौती होगी।

टीम इंडिया की पहली पारी
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली युवा और अनुभवी बल्लेबाज थे। चारों तुरंत आउट हो गए। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल ने 13 रन बनाकर मैदान के बाहर की राह पकड़ ली। जब यह सलामी जोड़ी जल्दी आउट हो गई ताे टीम इंडिया खुद को मुश्किल में समझ रही थी। सलामी जोड़ी आउट होने से टीम इंडिया का स्कोर 30 रन पर 2 विकेट था। दूसरे सत्र के समाप्त होने पर भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। तीसरे दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी से उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ने निराश किया। पुजारा और विराट दोनों ने 14-14 रन बनाकर वापसी की। इसके बाद रहाणे और रवींद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 100 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए। फिर केएस भरत मैदान में उतरे। केएस और रहाणे दूसरे दिन नाबाद लौटे। लेकिन तीसरे दिन मैदान पर आते ही दूसरी गेंद पर केएस आउट हो गए।

शार्दुल-रहाणे की जोड़ी ने बचाया
केएस के बाद शार्दुल मैदान में उतरे। शार्दुल पहले ही ओवल में अर्धशतक लगा चुके हैं। इसलिए शार्दुल से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी। शार्दुल ने निराश नहीं किया। शार्दुल ने रहाणे का बखूबी साथ दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की पार्टनरशिप की। रहाणे ने 129 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। उन्होंने कुछ हिट के साथ अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। हालांकि तभी उमेश यादव 5 रन बनाकर आउट हो गए। अर्धशतक के बाद शार्दुल ठाकुर की शानदार पारी का अंत हुआ। शार्दुल ने 109 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। शार्दुल के बाद शमी 13 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया ऑलआउट हो गई।


ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
इस बीच, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन के दूसरे सत्र में समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 121.3 ओवर में 469 रन बनाए। ट्रैविस हेड और स्टीवन स्मिथ दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाए। हेड ने 163 रन बनाए। स्टीवन स्मिथ ने 121 रन बनाए। यह कुल मिलाकर भारत के खिलाफ स्टीवन का नौवां टेस्ट शतक था। इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को बड़ी पारी नहीं खेलने दी। एलेक्स कैरी ने 48, डेविड वॉर्नर ने 43 और मार्नस लाबुशाने ने 26 रन जोड़े। उस्मान ख्वाजा दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। स्कॉट बोलैंड 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Posted By: Shweta Mishra