भारत बनाम बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में चार दिन का खेल पूरा हो गया है। चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बांग्‍लादेश के छह विकेट गिरा लिए। अब टीम इंडिया जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम बांग्‍लादेश के बीच पहले टेस्‍ट के चौथे दिन टीम इंडिया हावी रही। अंतिम पारी में मेहमान भारत ने मेजबानों को जीत के लिए 513 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने बांग्‍लादेश के छह विकेट गिरा लिए। वहीं मेजबानों ने 272 रन बना लिए हैं। उन्‍हें आखिरी दिन जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे वहीं भारत को जीत के लिए चार विकेट और चटकाने हैं। इस समय क्रीज पर शाकिब अल हसन 40 रन और मेहंदी हसन 9 रन पर नाबाद बने हैं।

गिल और पुजारा का शतक
भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 रन पर घोषित की। जिसमें गिल और पुजारा ने शतक बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। केएल राहुल जहां 23 रन बनाकर आउट हुए, तो उसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा के बीच एक लंबी साझेदारी चली। गिल 110 रन बनाकर आउट हुए वहीं पुजारा ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने दो विकेट खोकर 258 रन पर पारी घोषित की। पहली पारी में 254 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी के आधार पर भारत ने मेजबानों को 513 रन का लक्ष्य दिया।

150 रन पर सिमटी बांग्‍लादेशी पारी
दूसरी पारी में संघर्ष कर रही बांग्‍लादेश की टीम के बल्‍लेबाज पहली पारी में भी कुछ कमाल नहीं कर सके। मेजबानों की फर्स्‍ट इनिंग सिर्फ 150 रन पर सिमट गई। बांग्‍लादेश टीम की तरफ से सबसे ज्‍यादा 28 रन मुश्‍फिकुर रहीम ने बनाए। इसके अलावा लिटन दास ने 24 और मेहंदी हसन ने 25 रन की पारी खेली मगर कोई भी ज्‍यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका। पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा पांच विकेट कुलदीप यादव ने लिए। वहीं सिराज को तीन और उमेश और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari