आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 40वां मैच मंगलवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार रन बनाते ही इतिहास रच दिया।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। इस मैच से पहले रोहित इस साल वनडे में 1000 रन बनाने से मात्र चार रन दूर थे। मगर मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने जैसे ही 4 रन का आंकड़ा पार किया वह 2019 में एक हजार वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।2019 में वनडे औसत 50 से ज्यादारोहित को इस मुकाम तक पहुंचने में 20 पारियां खेलनी पड़ी। इस दौरान रोहित का औसत 57.16 का रहा। इस साल रोहित अब तक 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वहीं दो बार वह नाॅटआउट रहे।2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 5 भारतीय बल्लेबाज


बल्लेबाजरनशतक
रोहित शर्मा1029 (पारी जारी है)4
विराट कोहली9933
शिखर धवन5452
एमएस धोनी5150
केदार जाधव3700

वर्ल्डकप में जमकर चल रहा है बल्ला


हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बल्ला वनडे में खूब चलता है। यही वजह है कि मौजूदा विश्वकप में भी रोहित की धुआंधार बैटिंग जारी है। रोहित इस वर्ल्डकप में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं। ये शतक साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ आए। बता दें किसी एक विश्वकप में तीन शतक लगाने वाले रोहित दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले ये कारनामा सौरव गांगुली ने 2003 में किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari