भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मंगलवार को पुणे में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 66 रनों से जीता। भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। पहला वनडे खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से विस्फोटक पारी खेली। हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद मैदान में वह रोते नजर आए।

पुणे (एएनआई)। पुणे में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में क्रुणाल पांड्या को वनडे में डेब्यू का मौका मिला। बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और 31 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। डेब्यू मैच में किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया यह सबसे तेज अर्धशतक है। इस शानदार पारी के बाद क्रुणाल पांड्या थोड़े इमोशनल हो गए थे। वह मैदान पर भाई हार्दिक के गले लगकर रोए भी थे।

पिता को समर्पित की ये पारी
मिड-इनिंग ब्रेक में मेजबान प्रसारकों से बात करते हुए, क्रुणाल ने कहा कि उन्होंने यह पारी अपने दिवंगत पिता को समर्पित की और थोड़ा भावुक हो गए और आगे कुछ कह नहीं पाए। क्रुणाल ने भावुक होते हुए कहा, "यह मेरे पिता के लिए है।' क्रुनाल को उनके भाई हार्दिक पांड्या ने डेब्यू वनडे कैप सौंपी। कैप मिलने के बाद, क्रुणाल ने आसमान को देखा और उन्हें अपने दिवंगत पिता की याद आई। इस साल की शुरुआत में, हार्दिक और क्रुणाल ने अपने पिता को खो दिया। उस समय, क्रुणाल सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल रहे थे, मगर पिता के देहांत की खबर मिलते ही वह टीम के बायो बबल से बाहर आ गए थे।

View this post on Instagram A post shared by Team India (@indiancricketteam)

याद करके हुए इमोशनल
मैच खत्म होने के बाद क्रुणाल ने टि्वटर पर पिता को याद करते हुए एक पोस्ट किया। वह लिखते हैं, 'पापा, हर गेंद के साथ आप हमेशा मेरे दिमाग में और मेरे दिल में थे। मेरे साथ आपकी उपस्थिति महसूस करते ही आँसू मेरे चेहरे पर आ गए। मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पास सबसे बड़ा समर्थन होने के लिए। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया। यह आपके लिए है पापा, जो कुछ हम करते हैं वह आपके लिए है पापा।'

Papa, with every ball you were always on my mind and in my heart. Tears rolled down my face as I felt your presence with me. Thank you for being my strength, for being the biggest support I&यve had. I hope I made you proud. This is for you Papa, everything we do is for you Papa ❤️ pic.twitter.com/djQWaytETG

— Krunal Pandya (@krunalpandya24) March 23, 2021

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari