भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वनडे कल यानी मंगलवार को पुणे में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां अंग्रेजों के खिलाफ टीम इंडिया का 100 परसेंट जीत का रिकाॅर्ड है। इसका मतलब है कि भारत यहां इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में कभी नहीं हारा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। पहला मैच कल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में ज्यादा वनडे मैच तो हुए नहीं, मगर जब भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई तो जीत टीम इंडिया को ही मिली। यानी कि अंग्रेजों का इस मैदान में भारत के खिलाफ जीत का सपना अभी तक अधूरा है। मौजूदा फाॅर्म को देखते हुए मेहमानों के लिए विराट सेना को चुनौती देना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम वैसे भी टी-20 में इंग्लैंड को पटखनी देकर आ रही है।

भारत का अजेय रिकाॅर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पुणे में अभी तक सिर्फ एक वनडे खेला गया है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, यह मुकाबला 2017 में खेला गया था। उस वक्त टीम के कप्तान विराट कोहली ही थे। भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता था। यह हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 350 रन बनाए। जवाब में भारत ने 356 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खूब चला था। उन्होंने पांच छक्के और 8 चौके लगाकर 122 रन बनाए थे। विराट के अलावा केदार जाधव ने भी 120 रन की पारी खेलकर भारत को जीत का सेहरा बंधवाया था।

ऐसा है ओवरऑल रिकाॅर्ड
पुणे में टीम इंडिया का ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो भारत का जीत-हार का प्रतिशत 50-50 रहा है। भारत ने इस मैदान में कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। दो जीतों में, एक जीत इंग्लैंड के खिलाफ तो दूसरी न्यूजीलैंड के अगेंस्ट मिली थी। वहीं दो हार ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले गंवाए थे।

मैदान में लगे हैं सिर्फ तीन शतक
पुणे के इस मैदान में सिर्फ तीन शतक ही लगे हैं। इसमें दो शतक विराट कोहली के बल्ले से निकले वहीं एक शतक केदार जाधव ने लगाया। विराट के नाम यहां सबसे ज्यादा 319 रन भी दर्ज हैं। विराट ने यहां चार मैचों में दो में शतक और एक में अर्धशतक लगाया है। कोहली का इस मैदान पर बल्ला खूब चलता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari