भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज से चेन्नई में शुरु हो गया। इस मुकाबले में मेहमान खिलाड़ी हाथ में काला बैंड बांधकर मैदान में उतरे। आइए जानें क्या है इसकी वजह।

चेन्नई (एएनआई)। कैप्टर सर टाॅम मूरे के निधन पर इंग्लिश क्रिकेटर्स पहले टेस्ट में हाथ में काला बैंड बांधकर मैदान में उतरे। ब्रिटिश ऑर्मी आफिसर रहे मूरे का हाल ही में 100 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन की खबर उनके ट्विटर अकाउंट पर घोषित की गई थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ECB मीडिया टीम द्वारा जारी किया गए एक वीडियो में कहते हैं, 'वास्तव में दुखद समाचार, पिछले साल की शुरुआत में उन्हें बोलने का मौका मिलने की खुशी थी। मुझे यकीन है कि उनके परिवार को अपने पीछे छोड़ दी गई विरासत पर बेहद गर्व होगा। किसी ने देश को मुस्कुराने का मौका दिया। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट सेवा (एनएचएस) के लिए जो बेहतरीन काम किया, वह पूरी क्रिकेट टीम की ओर से, मैं उन्हें आभार व्यक्त करता हूं। "

कौन हैं टाॅम मूरे
31 जनवरी को ट्विटर पर टाॅम मूरे की बेटी हन्ना इंग्राम-मूरे ने अपने पिता के कोविड-19 टेस्ट होने की बात कही थी। अल जजीरा के अनुसार, टाॅम मूरे ने विश्व युद्ध II में अहम भूमिका निभाई थी। वह ब्रिटिश आर्मी के बहादुर जवान थे। रिटायरमेंट के बाद मूरे ने चैरिटी के लिए काफी काम किया। उन्होंने 1,000 ब्रिटिश पाउंड जुटाने का लक्ष्य रखा, लेकिन एनएचएस के लिए 30 मिलियन ब्रिटिश पाउंड (यूएसडी 41 मिलियन लगभग) मिलने पर उन्होंने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए, और उन्हें क्वीन एलिजाबेथ से नाइटहुड भी प्राप्त हुआ।

भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट शुरु
कोरोना वायरस महामारी के कारण 11 महीने से अधिक के अंतराल के बाद भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। रूट अपने देश के लिए अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे हैं जबकि जोस बटलर अपना 50 वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली पिता बनने के बाद अपने पहले टेस्ट में खेल रहे हैं। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आ गए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari