भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट पांच दिनों तक शायद ही चले। जिस तरह पिच पर गेंद टर्न हो रही। उसे देखते हुए भारतीय दिग्गज स्पिनर ने अनुमान लगाया कि मैच साढ़े तीन दिन में खत्म हो जाएगा।

नई दिल्ली (एएनआई)। स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा दूसरे टेस्ट 3 से 3.5 दिन में खत्म हो जाएगा। हरभजन ने ट्वीट किया, "टेस्ट मैच का पहला सत्र। मैच के 8 वें दिन की तरह बॉल स्पिन हो रही है। मेरा अनुमान है कि #INDvsENG टेस्ट मैच साढ़े तीन दिन में खत्म हो जाएगा।"

First session of the test match 🤔 Ball spinning like 8th day of the match #INDvsENG this test match will be over in 3 or 3 an half days I guess

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 13, 2021

पहले दिन से ही गेंद घूम रही
सीरीज के पहले टेस्ट में विकेट ने स्पिनरों को इतनी अधिक सहायता प्रदान नहीं की थी, लेकिन दूसरा टेस्ट चेन्नई के उसी मैदान पर खेला जा रहा है मगर इस बार कहानी पूरी तरह से अलग है। स्पिनर्स को पहले दिन से पिच से खूब मदद मिल रही है। सिर्फ भज्जी ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन भी चेन्नई की इस पिच को समंदर का किनारा जैसा बता चुके हैं। वाॅन ने ट्वीट किया, "अगर टाॅस हारने के बाद भी इंग्लैंड इस समंदर किनारे जैसी पिच पर जीत जाता है तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी।'

If England win this week having lost the toss on this beach ... it will be a remarkable Victory ... #INDvENG

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 13, 2021

रोहित 166 रन बनाकर लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा के शतक और अजिंक्य रहाणे के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। ड्रिंक्स ब्रेक तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा का विकेट ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद गिरा। हिटमैन 161 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे अभी टिके हैं। खबर लिखे जाने तक रहाणे 66 रन पर नाबाद थे। इससे पहले, शुरुआती सेशन में रोहित ने तेज अर्धशतक बनाया फिर शतक लगाया। लेकिन भारत ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट गंवाए क्योंकि इंग्लैंड ने पहले सत्र में काफी अच्छी गेंदबाजी की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari