भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। पहला टेस्ट भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें भारत हार गया था। मगर दूसरे मैच के लिए नई पिच तैयार की गई है। कहा जा रहा कि इस पिच पर गेंद पहले दिन से ही टर्न लेने लगेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट चेपक मैदान में खेला गया था। जहां की पिच शुरुआती में सिर्फ बल्लेबाजों का साथ दे रही थी। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने इसका फायदा उठाया और टाॅस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। मेहमान टीम ने 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद विराट सेना मैच में वापस भी नहीं आ सकी। ऐसे में टाॅस हारना विराट के लिए काफी नुकसानदायक रहा। अब दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर खेला जाना है। इस बार पिच वैसे तैयार नहीं की जाएगी, जैसे पहले मैच में थी।

पहले दिन से गेंद टर्न लेगी
पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद पिच को लेकर काफी बातें कही गई। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बार पिच क्यूरेटर वी रमेश से ऐसी पिच बनाने को कहा, जो गेंद और बल्ले दोनों की मददगार हो। यहां टाॅस की भूमिका ज्यादा न होगी। दूसरे टेस्ट के लिए नई पिच का इस्तेमाल होगा। फिलहाल तो पिच पर घास दिख रही है। मगर मैच वाले दिन तक इसे अच्छे से तैयार कर लिया जाएगा। कहा जा रहा कि, नई पिच पर पहले ही दिन से गेंद टर्न लेने लगेगी।

स्पिनर्स की भूमिका होगी अहम
चेन्नई का पिछला इतिहास रहा है, यहां स्पिनर्स को पिच से हमेशा मदद मिली है। पिछले टेस्ट में शुरुआती दो-तीन दिन को छोड़ दिया जाए तो चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स का जलवा रहा। मगर इस बार पहले ही दिन से गेंद स्पिन होगी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे। टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। शाहजाब नदीम को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में चुना जा सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari