भारत बनाम इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटेरा में खेला गया तीसरा टेस्ट दो दिन में खत्म हो गया। भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता। चौथी पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत थी जिसे भारत ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इसी के साथ विराट सेना ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा में खेला गया। ये मैच दूसरे दिन भी पूरा नहीं खेला जा सका। आखिरी सेशन से पहले मैच खत्म हो गया। चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे। ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए और दोनों ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर ऑलआउट
भारत को 145 रन पर ऑलआउट करने के बाद मेहमान टीम बैटिंग करने आई। मगर उनके शुरुआती दो विकेट जीरो रन पर ही गिर गए। जैक क्राले और जाॅनी बेयरेस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इन दोनों का शिकार अक्षर पटेल ने किया। इसके बाद एक-एक करके इंग्लैंड के विकेट गिरते गए और पूरी इंग्लिश टीम 81 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में अक्षर ने पांच विकेट झटके जबकि अश्विन के खाते में 4 विकेट आए और एक विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया।

भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमटी
पहले दिन के भारत के स्कोर 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। अजिंक्य रहाणे ज्यादा देर तक अपना विकेट नहीं बचा पाए। मैच शुरु होने के आधे घंटे के भीतर रहाणे पवेलियन लौट गए। रहाणे का शिकार जैक लीच ने किया। इसके बाद रोहित शर्मा और रिषभ पंत भी आउट हो गए। फिर एक-एक करके बल्लेबाज आते गए और आउट हो गए। पूरी भारतीय टीम 145 रन पर सिमट गई।

जो रूट ने झटके पांच विकेट
भारत को सस्ते में समेटने में जो रूट का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड के कप्तान रूट ने पांच विकेट लिए। हालांकि वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके मगर गेंदबाजी में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। 6.2 ओवर के कोटे में रूट ने 8 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसमें रिषभ पंत, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। रूट के अलावा जैक लीच ने 4 शिकार किए।

इंग्लिश स्पिनर्स का रहा बोलबाला
पहले दिन जहां भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा था वहीं दूसरे दिन इंग्लिश स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाया। पहले रहाणे, फिर रोहित और पंत, भारत के तीन विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल पर गिरे। इसमें से दो बल्लेबाजों को जैक लीच ने आउट किया वहीं एक विकेट जो रूट के खाते में गया। रूट ने रिषभ पंत को 1 रन पर पवेलियन भेजा।

भारत का मध्य क्रम फिर फेल
भारत की पहली पारी में मध्यक्रम एक बार फिर फेल होता नजर आ रहा। पुजारा, कोहली और रहाणे लंबी पारी नहीं खेल सके। विराट ने तो 27 रन बनाए भी मगर पुजारा और रहाणे फ्लाॅप रहे। रहाणे जहां 7 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने। वहीं चेतेश्वर पुजारा तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पुजारा को भी लीच ने आउट किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari