भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कल से मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज बराबरी पर होने के चलते इस मैच का महत्व ज्यादा है। भले ही मुकाबला भारत के होम ग्राउंड पर हो रहा मगर मोटेरा की पिच जितनी अंग्रेजों के लिए नई होगी उतनी ही विराट सेना के लिए। आइए जानें कल के मैच में कौन किस पर पड़ सकता है भारी।

अहमदाबाद (पीटीआई)। मोटेरा की नई पिच पर अंग्रेजों को चुनौती देने के लिए विराट सेना पूरी तरह से तैयार है। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा। ऐसे में भिड़ंत और रोचक होने जा रही। मोटेरा का मैदान काफी ऐतिहासिक रहा है। यहीं पर लीजेंड सुनील गास्वकर ने लेट कट मारकर टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। वहीं ये मैदान कपिल देव के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड का भी गवाह है। बुधवार को मोटेरा के नाम एक और इतिहास दर्ज हो जाएगा, जब इशांत शर्मा यहां अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इशांत पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे।

कितनी चुनौतियां आएंगी सामने
रिफर्बिश्ड सरदार पटेल स्टेडियम में काफी सालों बाद मैच हो रहा। इसका मतलब होगा कि घरेलू टीम को भी बहुत फायदा होने की उम्मीद नहीं है। मेजबान टीम इस निर्णायक मैच में पिच से टर्न की उम्मीद करेगी ताकि रूट एंड कंपनी को बैकफुट पर धकेला जा सके। इसके अलावा टि्वलाइट में गेंद कैसे घूमेगी, इसके बारे में भी गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज काफी विचार-विमर्श कर रहे हैं। मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरु होगा, ऐसे में आखिरी सेशन में ओस की भूमिका भी देखने को मिल सकती है। अगर ओस मैदान में आती है तो गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कत आती है।

किसको कितना अनुभव
फिटनेस टेस्ट पास करने वाले उमेश यादव भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर थी क्योंकि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की संभावना है। उमेश, इशांत और अब घायल मोहम्मद शमी कोलकाता में खेले गए पहले पिंक टेस्ट मैच का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो के साथ इंग्लैंड की यह टीम एक बड़ी चुनौती पेश करेगी।

टीम इंडिया स्काॅड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो सिराज, उमेश यादव।

इंग्लैंड टेस्ट स्काॅड
जो रूट (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari