भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कल से मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मुकाबला है और दोनों टीमें जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। अंत में बाजी कौन मारेगा यह तो वक्त बताएगा। मगर मोटेरा का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां 50 परसेंट टेस्ट मैच ड्रा ही हुए हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा में 24 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में ये टेस्ट मैच काफी अहम है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो अगले पांच दिनों में पता चल जाएगा। मगर एक-दूसरे को हराने के लिए दोनों टीमों को काफी मेहनत करनी होगी। इसकी वजह है मैदान का वो रिकाॅर्ड, जिसमें ड्रा मैचों की संख्या काफी ज्यादा है। अपको जानकर हैरानी होगी कि मोटेरा में अभी तक जितने भी टेस्ट खेले गए, उसमें आधे मैच ड्रा रहे।
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की 5 खासियतें: 11 पिचों वाला इकलौता मैदान, जहां बारिश के बावजूद हो सकेगा मैच

आधे मैच होते हैं ड्रा
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, मोटेरा स्टेडियम में पहला टेस्ट साल 1983 में खेला गया था। पिछले 38 सालों में यहां कुल 12 टेस्ट मैच आयोजित हुए। जिसमें चार में भारत को जीत मिली और दो मुकाबले टीम इंडिया ने गंवा दिए। वहीं छह मैच ड्रा रहे। साल 1999 से लेकर अब तक आठ टेस्ट यहां खेले गए जिसमें पांच मैच बेनतीजा रहे। वहीं आखिरी तीन मैचों में से दो मैच ड्रा पर छूटे।
Ind vs Eng 3rd Test Live Streaming: दोपहर 2:30 बजे शुरु होगा डे-नाइट टेस्ट, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

कैसी होगी यहां की पिच
एंडरसन दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। मगर डे-नाइट टेस्ट में वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विकेट "खुरदुरी" है, तो गेंदबाजों को गेंद को कुछ मूवमेंट करने में मदद मिल सकती है, लेकिन यह देखते हुए कि नेट सेशन किस तरह से गुजरा है, रिवर्स स्विंग की संभावना नहीं है।' यही नहीं एंडरसन ने पिंक बाॅल को लेकर भी अपनी राय रखी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने एंडरसन के हवाले से कहा, 'यह बहुत अलग महसूस नहीं होता है।ऐसा लगता है जैसे उन पर एक अतिरिक्त बिट है, इसलिए यह थोड़ा अधिक प्लास्टिक लगता है, कोटिंग के बजाय, लाल गेंद पर जहां आप चमड़े को महसूस कर सकते हैं।' इंग्लिश तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'यह हाथ में ड्यूक्स के समान लगता है। मुझे लगता है कि हमें रिवर्स स्विंग देखने को नहीं मिलेगा। यह पिच पर निर्भर करता है - अगर पिच वास्तव में खुरदुरी है तो आप थोड़ा रिवर्स देख सकते हैं।'
Ind vs Eng 3rd Test Ground Record: मोटेरा में इंग्लैंड से कभी नहीं हारी है इंडिया, यहां अंग्रेजों के खिलाफ भारत का अजेय रिकाॅर्ड

लक्ष्य का पीछा करने का रिकाॅर्ड
मोटेरा मैदान में चेज करते हुए टीम का रिकाॅर्ड काफी बेहतर नहीं है। आंकड़ों पर नजर डालें तो चेज करते हुए टीम को यहां सिर्फ 2 बार जीत मिली है जबकि पांच मुकाबले टीम ने गंवाए हैं। ऐसे में अगर भारत टाॅस जीतता है तो कप्तान विराट कोहली पहले बैटिंग करना चाहेंगे। वैसे भी भारतीय पिचों पर आखिरी पारी में बैटिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, और इशांत शर्मा।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डोम सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, ओली पोप, बेन फॉक्स, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari