भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए। पांचवें दिन अब इंग्लैंड को जीत के लिए 90 ओवर में 291 रन चाहिए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 466 रन पर समाप्त हुई। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को आखिरी इनिंग में जीत के लिए 368 रन का टारगेट दिया। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 90 ओवर में 291 रन बनाने हैं।

पंत और ठाकुर ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत को दूसरी पारी में बड़े स्कोर तक ले जाने में रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही। पंत ने 106 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल हैं। उन्होंने ठाकुर के साथ बेहतरीन साझेदारी की। गेंदबाज ठाकुर ने 72 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने एक छक्का और 7 चौके लगाए। इन दोनों के अलावा उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। उमेश ने 23 गेंदों में 25 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के भी शामिल हैं। वहीं बुमराह ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए।

पांचवां दिन अहम
आज मैच का आखिरी दिन है। भारत ने मेजमानों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत को अगर मैच जीतना है तो उन्हें इंग्लैंड के 10 विकेट लेने होंगे। वहीं इंग्लैंड के सामने भी कठिन चुनौती है। उन्हें 90 ओवर में 291 रन बनाने हैं हालांकि यह लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं है मगर आखिरी दिन की पिच पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा करना आसान नहीं होगा। जहां तक संभव है मैच ड्रा होने की कगार पर है जब तक कि इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ करिश्मा न कर दें।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari