भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन जेम्स एंडरसन चोटिल हो गए। उनके घुटने से खून बह रहा था। इसके बावजूद वह गेंदबाजी करते गए। एंडरसन के इस जज्बे को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

लंदन (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को ओवल में चौथे टेस्ट के पहले दिन भले ही एक से ज्यादा विकेट नहीं लिए हों, लेकिन घुटने से खून बहने के बावजूद गेंदबाजी करते रहने से वह सुर्खियों में आ गए। दरअसल फील्डिंग करते समय एंडरसन के घुटने में चोट लग गई थी और खून बहने लगा था। वह जब गेंदबाजी करने आए तो उनके पैंट में खून के धब्बे थे, इसके बावजूद वह मैदान से बाहर नहीं गए और गेंदबाजी करते गए।

मौजूदा सीरीज में शानदार फाॅर्म में
इंग्लैंड के सीमर जेम्स एंडरसन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं क्योंकि वह हर गुजरते दिन के साथ अपनी गेंदबाजी में सुधार करते रहते हैं। 39 वर्षीय भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शानदार फॉर्म में हैं। वह वर्तमान में अपनी झोली में 14 विकेट लेकर श्रृंखला के गेंदबाजी चार्ट में तीसरे स्थान पर है। एंडरसन अपने साथी ओली रॉबिन्सन (19 विकेट) और भारत के जप्रीत बुमराह (16 विकेट) से विकेट की संख्या के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं।

विराट के खिलाफ शानदार गेंदबाजी
एंडरसन स्विंग गेंदबाजी में माहिर हैं, खासकर जब वे इंग्लैंड की अनुकूल परिस्थितियों में खेल रहे हों। और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हर बार नई गेंद लेने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को गेंद सौंपना चाहते हैं क्योंकि वह किसी भी वर्ल्ड क्लाॅस बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस कर देते हैं। विराट कोहली को वह मौजूदा सीरीज में कई बार पवेलियन भेज चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari