भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन बार सिक्योरिटी ब्रीच कर मैदान में पहुंचे एक शख्स को आखिर में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शख्स खुद का नाम जार्वो बताता है और टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुसता है।

लंदन (एएनआई)। शुक्रवार को केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पिच तक पहुंचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जार्वो नाम का यह व्यक्ति इस बार इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो से टकराया था जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ अब एक्शन लिया है। यह घटना इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर के दौरान हुई जिसे उमेश यादव फेंक रहे थे और मैच को पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा।

जार्वो पुलिस हिरासत में
यह मौजूदा सीरीज में तीसरी बार था जब जार्वो ने पिच तक दौड़ लगाई। इस बार उसे सिर्फ मैदान से नहीं बल्कि स्टेडियम से बाहर कर दिया गया और आखिर में पुलिस के हवाले कर दिया गया। मेट पुलिस के एक बयान के अनुसार, "शुक्रवार, 3 सितंबर को ओवल क्रिकेट ग्राउंड में एक घटना के बाद हमले के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह दक्षिण लंदन पुलिस स्टेशन में हिरासत में है।"

भारत 56 रन पीछे
इंग्लैंड को ढेर करने के बाद, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दूसरे दिन के अंत तक बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अभी भी 56 रन से पीछे है। बता दें इससे पहले इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे। जिसमें सबसे ज्यादा 81 रन ओली पोप के बल्ले से निकले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari