भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने अंग्रेजों को 317 रन से मात दी। अब तीसरा टेस्ट मोटेरा में डे-नाइट मुकाबला होगा। इसके लिए पुजारा और पांड्या ने ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है।

चेन्नई (पीटीआई)। चेतेश्वर पुजारा और हार्दिक पांड्या मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत के बाद पिंक बाॅल के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया। चूंकि एक बार दबाव बन गया ऐसे में मेजबान इसको आगे भी बढ़ाना चाहेंगे। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

पांड्या और पुजारा जुट गए प्रैक्टिस में
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद क्रिकेट का सबसे लंबा फाॅर्मेट नहीं खेला है। उन्होंने पिंक बाॅल टेस्ट के लिए तैयारी शुरु कर दी है। पांड्या ने राहुल चाहर, के गौथम और शाहबाज नदीम के खिलाफ प्रैक्टिस की। जबकि टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा स्पिनर्स के खिलाफ प्रैक्टिस करते नजर आए। पुजारा ने दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 21 और 7 रन बनाए। उन्होंने लगभग 45 मिनट तक बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दोनों खिलाड़ियों पर नजर रखते हुए गुलाबी गेंद का सामना किया।

बुमराह भी कर रहे तैयारी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्हें दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था, उन्होंने भी गुलाबी गेंद से गेंदबाजी की। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, जिन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था। वह भी चेपॉक में ब्रेक के दौरान रंगीन गेंद के साथ अभ्यास करते देखे गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari