भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा। इस टेस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने शानदार शतक लगाया है। रूट की बैटिंग देख पूर्व भारतीय दिग्गज भी इस मेहमान बल्लेबाज की तारीफ करते नहीं थके।

चेन्नई (एएनआई)। भारत के खिलाफ ओपनिंग मैच के पहले दिन 100 वें टेस्ट में शतक जड़ने के बाद जो रूट की हर कोई प्रशंसा कर रहा। तारीफ करने वालों में सिर्फ इंग्लिश खिलाड़ी ही नहीं भारतीय दिग्गज भी हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को रूट की तकनीक और भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अप्रोज काफी पसंद आई। शुक्रवार को अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे रूट ने पहले दिन 197 गेंदों पर नाबाद 128 रनों की पारी खेली। यह रूट का खेल के सबसे लंबे प्रारूप में लगातार तीसरा शतक था। इंग्लैंड के कप्तान ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन बनाए थे।

Magnificent 100 in his 100th Test for @root66 Its been a Subcontinent masterclass yet again. Loved his technique and approach especially against Spinners. #INDvsENG #class #leadingfromthefront

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 5, 2021

लक्ष्मण और जाफर ने की तारीफ
रूट की बेहतरीन बल्लेबाजी देख लक्ष्मण ने ट्वीट किया, '100वें टेस्ट में 100 रन बनाना काबिलेतारीफ। विशेष रूप से स्पिनर्स के खिलाफ उनकी तकनीक और दृष्टिकोण को पसंद किया।" सिर्फ लक्ष्मण ही नहीं भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने 100 वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए रूट की सराहना की। जाफर ने ट्वीट किया, 'श्रृंखला शुरू करने का शानदार तरीका, कप्तान आगे आकर रास्ता दिखा रहा है! अच्छी तरह से खेला।'

Great way to start the series, skipper leading from the front and showing the way! Well played @root66 👏 100 in 100th test👌 #INDvENG pic.twitter.com/LJrEqw7kUi

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 5, 2021

रूट बड़े लक्ष्य की ओर
जो रूट और डॉम सिबली ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नियंत्रण में रखा, जिससे शुरुआती दिन 200 रन की साझेदारी हुई। पहले दिन के खेल के अंत तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए थे। रूट बड़े शतक की ओर बढ़ रहे हैं। इंग्लिश कप्तान का इरादा पहली इनिंग में बड़ा स्कोर बनाने का है ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके। पहले दिन के खेल के बाद रूट ने कहा था कि उनकी टीम 600 रन की ओर देख रही है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari