भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रिषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। इस शतकीय पारी के बाद हर कोई पंत की तारीफ कर रहा। रोहित शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि धोनी को कमी को पूरा करने के लिए पंत पूरी तरह से फिट हैं।

अहमदाबाद (एएनआई)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। धोनी को आधुनिक समय के क्रिकेट में सबसे महान फिनिशरों में से एक माना जाता है, धोनी स्टंप के पीछे मास्टर रहे। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पंत की शानदार बैटिंग के बाद रोहित को लगता है कि पंत पूर्व कप्तान के नक्शेकदम पर चलने के लिए तैयार हैं।

पंत की रोहित ने की तारीफ
टेस्ट क्रिकेट में अपने तीसरे शतक के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की कमान संभाली विकेटकीपर बल्लेबाज ने।यह पूछे जाने पर कि क्या पंत धोनी के संन्यास के बाद बनी कमी को भरने के लिए तैयार है। रोहित ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया, "वह टीम की जरूरत के हिसाब से अपना काम कर रहे हैं, इसलिए मेरे हिसाब से वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं!"

रिषभ को है खुली छूट
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पंत के अप्रोज का बचाव करते हुए कहा कि, हर बल्लेबाज का अपना तरीका होता है खेलने का। ऐसे में पंत को भी अपने हिसाब से खेलना चाहिए। सलामी बल्लेबाज ने भी खुलासा किया कि टीम ने पंत को अपना स्वाभाविक खेल खेलने का लाइसेंस दिया है। रोहित ने कहा, "पंत की बल्लेबाजी की अपनी शैली है। निश्चित रूप से टीम प्रबंधन की ओर से संदेश दिए गए हैं कि उन्हें कैसे खेल में उतरना है, लेकिन आप जानते हैं कि वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं जो ठीक लगता है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari