भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। अब तक भारत को 257 रन की बढ़त मिल चुकी है। पुजारा फाॅर्म में लौट आएं हैं और पंत भी 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत है। तीसरे दिन के खेल के अंत तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं और अब तक भारत के पास 257 रन की बढ़त हो चुकी है। दिन के अंत तक क्रीज पर पुजारा 50 रन और रिषभ पंत 30 रन बनाकर डटे हुए हैं।

284 रन पर सिमटी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमट गई। मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा 106 रन जाॅनी बेयरेस्टो ने बनाए। उसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 36 और जो रूट ने 31 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने सिर्फ 25 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। इंग्लैंड को जल्दी समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने काफी मेहनत की। सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं बुमराह ने तीन और शमी ने दो और ठाकुर को एक विकेट मिला।

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने आए। मगर दोनों ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। गिल जहां 17 रन बनाकर आउट हुए वहीं पुजारा सिर्फ 13 रन पर चलते बने। इसके बाद हनुमा विहारी ने 20 रन की पारी खेली और कोहली ने फिर से निराश किया और 11 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 15 रन पर चलते बने। 98 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया दबाव में थी। तब क्रीज पर आए रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा। दोनों ने दोहरी शतकीय साझेदारी की और भारत की मैच में वापसी कराई। पंत अपने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते रहे और चार छक्कों और 19 चौकों की बदौलत 111 गेंदों में 146 रन की पारी खेली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari