टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करियर का सबसे खराब साल अगर कोई है तो वो 2014 है। जब विराट इंग्लैंड दौरे पर गए थे और पूरी सीरीज में फ्लाॅप रहे थे। ऐसा ही कुछ विराट के साथ फिर दोहराया जा रहा। साल 2021 में वो घटना फिर से घटी जो विराट के साथ 2014 में हुई थी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मोटेरा में खेला जा रहा है। यह टेस्ट भारत के लिए जीतना बेहद जरूरी है। जीत नहीं भी मिलती तो कम से कम ड्रा कराना होगा, ताकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सके। इसके लिए मोटेरा में भारतीय खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाना होगा। चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम तो कर दिया मगर भारतीय बल्लेबाज फिर फ्लाॅप रहे। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे। सबसे ज्यादा निराश विराट ने किया, जो डक आउट हुए।

2014 वाली घटना 2021 में भी हुई
विराट के लिए मौजूदा वक्त कुछ खास नहीं चल रहा। कोरोना महामारी के चलते लगे लाॅकडाउन के बाद जब इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई, तब से विराट के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। इस दौरान विराट ने 9 टेस्ट पारियां खेली जिसमें एक भी शतक नहीं लगा पाए। विराट जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उनके लिए शतक का इतना लंबा इंतजार फैंस को हैरान करता है। विराट की खराब फाॅर्म देखकर उनका 2014 का इंग्लैंड दौरा याद आ जाता है जब विराट बल्ले से हर टेस्ट की प्रत्येक पारी में फ्लाॅप रहे थे। 2014 में विराट के साथ जो हुआ था, वो अब 2021 में भी हो रहा है।

दूसरी बार सीरीज में दो बार डक आउट
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में विराट दूसरी बार डक आउट हो गए हैं। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में भी कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। विराट के टेस्ट करियर में यह दूसरा मौका है जब एक सीरीज में विराट दो बार डक आउट हुए। रोचक बात ये है कि दोनों बार विरोधी टीम इंग्लैंड रही। पहली बार विराट 2014 में एक सीरीज में दो बार बिना रन बनाए पवेलियन लौटे। उस वक्त लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने विराट को पवेलियन भेजा था। इस बार मोइन अली और जैक लीच ने विराट का शिकार किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari