भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज से शुरु हो रहा है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत एक ऐसी टीम है जिसे हर कोई हराने का सपना देखता है।

लंदन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है, जिसने उन्हें इस टीम को ऐसा बनाने में मदद की है जिसे हर कोई हराना चाहता है। गुरुवार को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर, कोहली अपने साथियों के साथ ताज होटल में एक नए विशेष सदस्यों के क्लब 'द चैंबर्स' के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। कोहली ने कहा, 'हम उस टीम के रूप में खड़े हैं जिसे हर कोई दुनिया में कहीं भी खेलना चाहता है और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।"

शास्त्री ने की नई शुरुआत
इस कार्यक्रम को 'स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माई लाइफ' के साथ एक लेखक के रूप में शास्त्री की नई शुरुआत हुई है। कोहली ने कहा, "यह उनकी पहली किताब है और मुझे उम्मीद है कि वह कुछ और लिखेंगे क्योंकि उनके पास साझा करने के लिए बहुत कुछ है।" अपनी नई किताब के बारे में एक बातचीत के दौरान, शास्त्री से चल रही श्रृंखला के बारे में पूछा गया, जो अभी 1-1 पर है, और उन्होंने वादा किया कि अगले दो मैचों में काफी कुछ रोमांचक होने वाला है।

सीरीज रोमांचक मोड़ पर
शास्त्री ने कहा, "जब आपके पास एक ही पृष्ठ पर एक कप्तान होता है, तो यह बहुत आसान हो जाता है और मेरे अधिकांश लड़के एक समान बैकग्राउंड पर होते हैं।" बता दें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से ओवल में खेला जाएगा। पहला टेस्ट ड्रा रहा था। दूसरा भारत ने जीता तो तीसरा मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा। ऐसे में बाकी बचे दो मैचों में सीरीज काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari