भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अभी से विवादों में आ गया। मेहमान टीम ने मैच में अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। अंग्रेजों का कहना है कि यहां 50-50 परसेंट अंपायरिंग हो रही है।

अहमदाबाद (एएनआई)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने मोटेरा टेस्ट में अंपायरों के फैसले पर सवाल उठाए। बुधवार को मैच के पहले दिन थर्ड अंपायर के कुछ निर्णय मेहमानों के पक्ष में नहीं गए, जिसको लेकर इंग्लिश टीम ने निराशा व्यक्त की। क्रॉले ने कहा कि इंग्लिश टीम को इस मैच में किस्मत की जरूरत थी क्योंकि वे दिन-रात्रि टेस्ट में पीछे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज चाहते हैं कि उनका पक्ष गुरुवार को बेहतर क्रिकेट खेले ताकि उन्हें 50-50 चीजों की जरूरत न पड़े।

किस्मत के भरोसे है टीम
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रॉले ने कहा, 'हां, यह बहुत निराशाजनक था क्योंकि हम खेल में पीछे थे और हमें अपना रास्ता तय करने के लिए 50-50 की जरूरत थी। यह निराशाजनक है क्योंकि हम जीतना चाहते हैं मगर अंपायरिंग में कुछ खामियां हैं। उम्मीद है, हम कल बेहतर खेल खेलेंगे और 50-50 की आवश्यकता नहीं होगी।' बता दें तीसरे टेस्ट के पहले दिन रूट एंड कंपनी ने थर्ड अंपायर के कुछ निर्णयों पर सवाल खड़े किए थे।

सस्ते में सिमटी इंग्लिश पारी
इंग्लैंड की टीम पहले दिन 112 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनरों के सामने जैक क्रॉली को छोड़कर कोई नहीं टिक सका। दाएं हाथ के बल्लेबाज तीसरे टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम के लिए शीर्ष स्कोरर थे। क्रॉले ने कहा, "यह बहुत अच्छा है और पचास रन बनाना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि सीमरों के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान था।' उन्होंने कहा, "विशेषकर भारतीय परिस्थितियों में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआत करना कभी आसान नहीं होता है। हमें कुछ और रन बनाने चाहिए, जैसे कि 200 के आसपास कुछ अच्छा प्रतिस्पर्धी स्कोर होगा।"

भारत मजबूत स्थिति में
100 वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई और पहले विकेट के बाद स्पिनरों ने तेज गेंदबाज से मोर्चा संभाला। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर ने अंग्रेजों पहली पारी में 112 रनों पर ढेर कर दिया। दिन के अंत तक भारत ने 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर मौजूद हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari