भारत बनाम आयरलैंड के बीच मंगलवार को खेला गया दूसरा मुकाबला काफी रोचक रहा। भारत ने अंत में चार रन से जीत दर्ज की। दो मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा किया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आयरलैंड के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम रही। भारत ने दूसरा मुकाबला 4 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया मगर आयरिश टीम भी पीछे नहीं रही। उन्होंने निर्धारित ओवर में 221 रन बनाए और चार रन से चूक गए। इसी के साथ भारत ने मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत ली।

हुड्डा ने जड़ा पहला शतक
भारत को इतने बड़े स्कोर तक ले जाने में दीपक हुड्डा का अहम योगदान रहा। ईशान किशन के तीन रन पर आउट हो जाने के बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने पारी संभाली। दोनों के बीच रिकाॅर्ड पार्टनरशिप हुई। इस बीच संजू 77 रन बनाकर आउट हो गए मगर हुड्डा ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। दीपक ने 57 गेंदों में 104 रन की पारी खेली जिसमें छह छक्के और नौ चौके शामिल हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार ने 15 तो पांड्या ने 13 रनों का योगदान दिया और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए।चार रन से चूकी आयरिश टीम


226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी। मेजबानों ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। पहले पाॅल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 रन की पारी खेली फिर एंड्यू बाॅलबिरिन ने 60 रन बनाए। अंत में डाॅकरेल और मार्क ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की मगर अंतिम ओवर में उमरान मलिक ने लक्ष्य का बचाव किया और भारत को चार रन से जीत दिलाने में मदद की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari