भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के बीच पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 12 रन से रोमांचक जीत मिली। इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्‍होंने मुकाबले में डबल सेंचुरी लगाई।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो गई। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। जिसमें भारत को 12 रन से जीत मिली। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 337 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि एक वक्‍त कीवी बल्‍लेबाज मिचेल ब्रेसवेल ने 140 रन की पारी खेलकर भारतीय फैंस की सांसें थाम दी थी मगर आखिरी ओवर में मिचेल का विकेट गिरते ही जीत भारत की झोली में आ गई।

गिल ने जड़ा दोहरा शतक
पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। रोहित 34, तो कोहली सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इशान किशन ने मात्र 5 रन बनाए। मगर एक छोर पर टिके रहे शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। बीच-बीच में अन्‍य बल्‍लेबाजों का सपोर्ट मिलता रहा और गिल अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे। आखिर में यह बल्‍लेबाज 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुआ। इस दोहरे शतक वाली पारी में गिल ने 9 छक्‍के और 19 चौके लगाए। इसी के साथ भारत ने 349 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया।

काम न आई ब्रेसवेल की विस्‍फोटक पारी
350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को शुरुआत में कई झटके लगे। 110 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में क्रीज पर आए मिचेल ब्रेसवेल जो बतौर गेंदबाज टीम में शामिल हुए थे मगर उन्‍होंने इस मैच में ऐसी पारी खेली जिसे हमेशा याद किया जाएगा। एक वक्‍त लग रहा था कि मिचेल भारत से जीत छीन लेंगे। इस बल्‍लेबाज ने 78 गेंदों में 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 10 छक्‍के और 12 चौके शामिल थे। मगर आखिर ओवर में मिचेल के आउट हो जाने के बाद कीवी टीम की जीत की उम्‍मीद टूट गई और भारत 12 रन से जीत गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari