भारत बनाम न्‍यूजीलैंड के बीच पहला वनडे हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने र‍िकॉर्डतोड़ पारी खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा और वनडे में सबसे तेज एक हजार रन पूरे किए।

हैदराबाद (पीटीआई)। शुभमन गिल बुधवार को वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बन गये और उन्होंने 19 पारियों में विराट कोहली और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। जनवरी 2019 में वनडे में डेब्‍यू करने वाले गिल पाकिस्तान के इमाम उल हक के साथ पारी के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। फखर जमां ने 18 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। 23 वर्षीय बल्‍लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपना लगातार दूसरा वनडे शतक लगाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि गिल यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने फिर एक दोहरा शतक भी लगाया।

डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज
शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर खुद को रिकॉर्ड बुक में शामिल कर लिया। गिल अब दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्‍लेबाज बन गए हैं। युवा सलामी बल्लेबाज अंतिम ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुआ उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और नौ छक्के लगाकर भारत को 349/8 के स्कोर तक पहुंचाया। पूरी पारी के दौरान गिल के स्कोरिंग में तेजी आई, जिसमें उनका पहला अर्धशतक 52 गेंदों पर आया। जिसके बाद वह सिर्फ 35 गेंदों में 50 से 100 तक और फिर 35 गेंदों से 100 से 150 तक पहुंचे। बाद में गिल ने केवल 23 गेंदों में 150 से 200 तक का स्कोर बनाया।

रोहित के नाम तीन दोहरे शतक
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने 264 रन के साथ वनडे में हाईएस्‍ट इंडिविजुअल स्‍कोरर हैं। और रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में एक से अधिक बार दोहरा शतक लगाया है, उनके नाम तीन डबल सेंचुरी हैं - अन्य 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (209) और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ (208*) आई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari