भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला गया। आज मैच का चौथा दिन था और भारत ने चौथे दिन ही कीवियों की दूसरी पारी 167 रन पर समेटकर 372 रनों से मैच जीत लिया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला गया। आज मैच का चौथा दिन का और भारत को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत थी। भारतीय स्पिनर्स ने दिन के पहले सेशन में ही सभी विकेट लेकर कीवियों की दूसरी पारी को 167 रन पर समेट दिया। इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 372 रनों से अपने नाम किया। इस पारी में भारत की तरफ से अश्विन और जयंत यादव ने 4-4 विकेट लिए जबकि एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया।

भारत ने दिया 540 रन का टारगेट
भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन का टारगेट दिया है। पहली पारी में कीवियों को 62 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने मेहमानों को फाॅलोऑन नहीं दिया। भारत दूसरी पारी में बैटिंग करने आया और टीम ने 276 रन पर 7 विकेट खोकर पारी घोषित की। जिसमें मयंक अग्रवाल ने 62 रनों की पारी खेली वहीं आखिर में अक्षर पटेल ने 26 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

62 रन पर सिमटी कीवी टीम
दूसरे दिन दूसरे सेशन में बैटिंग करने आई कीवी टीम एक सेशन के बाद ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने कीवियों को 62 रन पर ऑलआउट कर दिया। कीवी की तरफ से सबसे ज्यादा 17 रन काइल जैमीसन ने बनाए। इसके बाद टाॅम लेथम ने 10 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। भारत की तरफ से आर अश्विन ने चार, सिराज ने 3 और अक्षर ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया।

Koo App एक और व्यापक श्रृंखला जीत दर्ज करने के लिए टीम द्वारा शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन!🇮🇳 #AjazPatel को भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई #IndVsNz #TeamIndia View attached media content - Cheteshwar Pujara (@cheteshwarpujara) 6 Dec 2021

भारत ने पहली पारी में बनाए 325 रन
भारत ने पहली पारी में 325 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाया। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। इसकी वजह थे एजाज पटेल, जिन्होंने भारत के सभी 10 विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari