टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। भारत पहले पाकिस्तान से हारा फिर रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। बुमराह के टूर्नामेंट के भारत के खराब प्रदर्शन की वजह बायो बबल की थकान को बताया।

दुबई (पीटीआई)। टी-20 वर्ल्डकप में भारत की लगातार दो हार के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। भारत के इस खराब प्रदर्शन की वजह क्या है इसको लेकर बुमराह ने बबल को जिम्मेदार ठहराया है। भारत के तेज गेंदबाजी अगुआ जसप्रीत बुमराह ने कहा कि बुलबुले की थकान मौजूदा समय की एक कड़वी सच्चाई है। भारत रविवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया। टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है, क्योंकि पहले मैच में उन्हें पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

बबल में रहना कठिन
आईपीएल के दूसरे स्टेज और टी20 वर्ल्ड कप के बीच कम अंतराल के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "बिल्कुल, आपको ब्रेक की जरूरत है। लेकिन यह उस समय की वास्तविकता है जिसमें हम रह रहे हैं, यह मुश्किल है, यह एक महामारी है और हम बुलबुले में रह रहे हैं। हम इस माहौल में ढलने की कोशिश करते हैं लेकिन लंबे वक्त तक बबल में रहने पर थकान और मानसिक थकान हो जाती है।'

ब्रेक तो मिला था
बुमराह ने कहा, "आप एक ही काम बार-बार कर रहे हैं। यह ऐसा ही है, और आप यहां बहुत सी चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते।" भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार के बीच छह दिन का ब्रेक मिला था। कप्तान विराट कोहली ने इसे थकान और निगलने में मददगार बताते हुए कल रात टॉस में इसे 'हास्यास्पद' बताया। बुमराह ने कहा, "कभी-कभी आप 6 महीने तक यहां रहने के बाद अपने परिवार को याद करते हैं। यह सब कभी-कभी आपके दिमाग में आता है। लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप उन सभी चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं।"

जून से बायो बबल में है टीम
तेज गेंदबाज ने कहा, "आप उन सभी चीजों को नियंत्रित नहीं करते हैं कि कौन सा टूर्नामेंट कब खेला जाता है। जाहिर है, एक बुलबुले में रहना और अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना खिलाड़ियों के दिमाग में एक भूमिका निभाता है। लेकिन बीसीसीआई ने भी हमें सहज महसूस कराने की पूरी कोशिश की है।" भारत जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड में उतरने के बाद से बायो बबल में है। टीम को ब्लैक कैप्स के खिलाफ उस खेल के बाद तीन सप्ताह का ब्रेक मिला, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला थी। रविवार के मैच पर विचार करते हुए, बुमराह ने कहा कि बल्लेबाजों ने ओस से लदी सतह पर गेंदबाजों को अतिरिक्त 30 रन देने के लिए "आक्रामक खेल" खेलने की कोशिश की क्योंकि यह टीम मैनेजमेंट में की काॅल थी। मगर हम उसे अमल में नहीं ला सके।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari