भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। कीवी टीम एक मुकाबला हार चुकी है। न्यूजीलैंड प्लेसर मार्क चैपमैन का कहना है कि वर्ल्डकप फाइनल से दो दिन बाद फिर मैदान में उतरने से खिलाड़ी काफी थके हुए हैं।

जयपुर (एएनआई)। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने स्वीकार किया कि टी 20 विश्व कप फाइनल के ठीक दो दिन बाद मैच खेलने के चलते उनकी टीम के खिलाड़ी थक गए हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों को भी स्वीकार किया। पहले मैच में न्यूजीलैंड को भारत से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव (62) और रोहित शर्मा (48) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। चैपमैन ने मैच के बाद कहा, "हम लोग थोड़े थके हुए थे, लेकिन हम हमेशा न्यूजीलैंड के लिए गर्व के साथ खेलते हैं।'

चैपमैन ने की शानदार बल्लेबाजी
चैपमैन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैदान में प्रदर्शन करना अच्छा था। पर्दे के पीछे बहुत प्रशिक्षण होता है, लेकिन बीच मैदान होने जैसी चीज कुछ भी नहीं है।" मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने क्रमशः 70 और 63 रन की पारी खेली क्योंकि न्यूजीलैंड ने कुल 164/6 का स्कोर बनाया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए। भारत से हारने के बाद चैपमैन ने कहा, "वर्ल्ड कप में, आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन ले जाते हैं और अगर हम अच्छी लय में जा रहे हैं, तो सबसे अधिक संभावना है कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ बने रहें।'

दूसरे मुकाबले पर नजर
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है। रोहित की अगुआई वाली टीम की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हालांकि कीवी टीम कमजोर नहीं है, पहले मैच में शिकस्त झेलने के बाद वह वापसी की पूरी कोशिश करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari