भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरु होने जा रही है। पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसी के साथ टीम इंडिया अपने घर पर करीब 8 महीने बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। न्यूजीलैंड से वर्ल्डकप में हारने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में कीवियों से भिड़ने जा रही है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही। पहला मैच कल जयपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। यानी अब रोहित युग का आगाज हो रहा है।

8 महीने बाद क्रिकेट की वापसी
भारत में क्रिकेट की वापसी से फैंस भी काफी खुश हैं। आखिरी बार भारतीय जमीं पर टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल मैच मार्च में खेला था। 20 मार्च को अहमदाबाद में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेला। उसके बाद से भारतीय क्रिकेटर आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्डकप खेलने गए जो यूएई में आयोजित किया गया। यानी कि भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की लंबे वक्त बाद वापसी हो रही है। बता दें न्यूजीलैंड टीम करीब एक महीने के दौरे पर भारत आई है जिसमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

विलियमसन और कोहली दोनों बाहर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाली टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत के खिलाफ ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) सीरीज नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को भारत में सीरीज के लिए टी20 टीम की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज टिम साउथी को विलियमसन की अनुपस्थिति में 17 नवंबर को होने वाले शुरुआती मैच के लिए कप्तान बनाया गया है। NZC ने एक बयान में कहा, "ब्लैककैप्स कप्तान केन विलियमसन इस हफ्ते भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी को प्राथमिकता देंगे।" बता दें इससे पहले विराट कोहली भी टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari