आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है। ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा आइए जानें कैसी रहेगी यहां की पिच...


कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली की टीम मौजूदा वर्ल्डकप में अजेय रही है। पाकिस्तान के लिए ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। रविवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी। बताते चलें मैनचेस्टर में काफी दिनों से बारिश हो रही है, ऐसे में टाॅस की भूमिका काफी अहम रहेगी।टाॅस जीतकर गेंदबाजी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा क्योंकि गेंदबाजों को शुरुअात में पिच से काफी मदद मिलेगी। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने।लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलती है जीत
इस मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए टीम इंडिया बड़े से बड़े स्कोर को भी चेज कर सकती है। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बावजूद भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। वही आखिर में हार्दिक पांड्या आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं।टीम इंडियाविराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यज़ुवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।ICC World Cup 2019 Ind vs Pak Live Streaming Online: जानें भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंगInd vs Pak ICC World cup 2019 : वर्ल्डकप में पाक को हराने वाले ये हैं 3 भारतीय कप्तान, क्या कोहली जुड़वा पाएंगे नामटीम पाकिस्तानसरफराज़ अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), आसिफ अली, फकर ज़मान, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हाफिज़, शाहदाब खान, शोएब मलिक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, शाहीन आफरीदी, वहाब रियाज़।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari