भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं फैंस को भी एक्साइटेड करता है। इसका नजारा रविवार को स्टेडियम में देखने को मिला जब दोनों मुल्कों के फैंस की बीच अजीबोगरीब जंग हुई और आखिर में भारतीय फैंस ने बाजी मारी।

कानपुर। एशिया कप 2018 का सुपर फोर मुकाबला रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच में जहां मैदान पर भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर हावी रही। वहीं स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शकों के बीच भी अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पाक और भारतीय फैंस के बीच नारों को लेकर नई जंग छिड़ गई। पाकिस्तानी फैंस अपने देश की टीम को चियर कर रहे थे तो भारतीय फैंस नए अंदाज के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे।
गणपति बप्पा की जयकार लगाई
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पाकिस्तानी फैंस 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं। चुंकि वहां पाक फैंस का बड़ा हुजूम था ऐसे में पाक जिंदाबाद की आवाज पूरे स्टेडियम में गुंज रही थी। इसे देख फिर भारतीय फैंस भी जोश में आ गए और उन्होंने भी नारे लगाने शुरु कर दिए। मगर इनका नारा न देश के लिए था न ही टीम के लिए। दरअसल भारतीय दर्शकों ने गणपति बप्पा मोरया की जयकार लगाई। एक को गाता देख सारे भारतीय फैंस बप्पा की जय-जयकार करने लगे। पूरा स्टेडियम गणपति बप्पा की जयकार से गूंज उठा। इसके बाद पाक फैंस बिल्कुल शांत हो गए।

#IndvPak #AsiaCup2018
💪💪💪 pic.twitter.com/ZqsxQuxdtA

— Sagar Raut (@Sagardhrtrobber) September 24, 2018
पाकिस्तानी गेंदबाजों की हुई पिटाई
एशिया कप के सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने शिखर धवन व रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत को ये मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते ही बना लिया। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाए। यह विकेटों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस मैच में शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari