भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप जंग बस एक दिन बाद होने वाली है। रविवार को दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट के विश्वकप में आमने-सामने होंगी। इस मैच का इंतजार फैंस को काफी वक्त से था। तो आइए जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली की टीम इंडिया 24 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के साथ अपने टी20ई विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। यही नहीं फैंस भी लंबे वक्त से इस महा-मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। अब जब तारीख नजदीक आ गई तो इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल जान लें।

Ind vs Pak टी20 वर्ल्डकप मैच कहां होगा?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप 2021 का 16वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

कितने बजे होगा टाॅस
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच इस वर्ल्डकप मैच में टाॅस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

Ind vs Pak टी20 वर्ल्डकप मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रविवार 24 अक्टूबर को होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा।

Ind vs Pak टी20 वर्ल्डकप मैच भारत में किस चैनल पर प्रसारित होगा?
आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

Ind vs Pak का मैच कैसे लाइव स्ट्रीम देखें
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप मैच भारत में डिज्नी प्लस हाॅट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीम होगा। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप इंस्टाॅल होना जरूरी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari