भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 वर्ल्डकप मैच खेला जाना है। विश्वकप में पाक के खिलाफ भारत का अजेय रिकाॅर्ड रहा है। इसकी शुरुआत साल 1992 वर्ल्डकप से शुरु हुई थी। तब से लेकर अब तक चाहे 50 ओवर विश्व कप हो या टी-20 वर्ल्डकप भारत ने पाकिस्तान को हर बार पटखनी दी है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूएई और ओमान में आयोजित टी-20 वर्ल्डकप 2021 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह वो मैच है जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। हो भी क्यों न, आखिर विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अजेय रिकाॅर्ड है। 50 ओवर वर्ल्डकप हो या फिर टी-20 विश्व कप, आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराना भारत की आदत बन गई है और इस सफर की शुरुआत हुई थी 1992 वर्ल्डकप से।

पाक को वर्ल्डकप में हराने वाली पहली भारतीय टीम
पाकिस्तान को वर्ल्डकप में पहली बार भारत ने 1992 विश्व कप में हराया था। सिडनी में खेले गए इस 50 ओवर वर्ल्डकप मैच में भारत को 43 रन से जीत मिली थी। तब टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में थी। अजहर ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और सचिन तेंदुलकर के शानदार अर्धशतक और जडेजा, अजहर की छोटी मगर उपयोगी पारी की बदौलत भारत ने 216 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 173 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कपिल देव, मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ ने दो-दो विकेट लिए थे जबकि सचिन और राजू को एक-एक सफलता मिली। इसी के साथ भारत ने 43 रन से मैच जीतकर वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हराने की शुरुआत की। इस भारतीय टीम में अजय जडेजा, कि्रस श्रीकांत, अजहर, विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर, संजय मांजरेकर, कपिल देव, किरण मोरे, मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ और वेंकटपति राजू शामिल थे।