टी-20 वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा। इस मैच के लिए टिकट अभी से बुक हो गई और मिनटों में सारे टिकट बिक गए।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। इस मैच के टिकट मिनटों में ही बिक गए। इसकी वजह है कि भारत और पाक की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी या एसीसी इवेंट्स में ही होती है। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 में भी भारत बनाम पाकिस्तान के बीच का मुकाबला काफी रोचक रहा था। अब जब भिड़ंत टी-20 वर्ल्डकप में होनी है तो फैंस काफी क्रेजी हो गए हैं।

भारतीय फैंस के बीच गजब का उत्साह
ऑस्ट्रेलिया में भी एक बड़ी भारतीय आबादी होने के कारण, टिकट कुछ ही समय में बिक गए हैं। यही नहीं 27 अक्टूबर को सिडनी में होने वाले डबल-हेडर मुकाबलों के लिए भी टिकट जल्दी बुक हो गए। इस दिन भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता का मैच है। अब तक, 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के लिए कुल मिलाकर 500,000 से अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम में भीड़ खचाखच भरी रहेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 8 टीमें क्वालिफायर राउंड का हिस्सा हैं जबकि 8 सुपर 12 राउंड का हिस्सा हैं। क्वालीफायर राउंड में श्रीलंका, नामीबिया, यूएई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमें हैं। टूर्नामेंट के दौरान क्वालीफायर और सुपर 12 राउंड सहित कुल 45 मैच खेले जाएंगे। क्वालीफायर 16 अक्टूबर से श्रीलंका और नामीबिया से शुरू होंगे जबकि दूसरे मैच में यूएई और नीदरलैंड एक-दूसरे से भिड़ेंगे। सुपर 12 का दौर 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना सिडनी में पहले मैच में न्यूजीलैंड से होगा। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari