भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 बुधवार को खेला गया जिसमें भारत को 8 विकेट से जीत मिली। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। खासतौर पर अर्शदीप सिंह ने अपने शुरुआती स्पेल में कहर ढा दिया था।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो गई। पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर मेहमानों को पहले बैटिंग का न्यौता दिया और अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। जिसके बाद भारत ने 20 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
पहले बैटिंग करने आई साउथ अफ्रीकी टीम को एक के बाद एक झटके लगे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने पहले स्पेल में काफी खतरनाक गेंदबाजी की। आलम यह रहा कि अफ्रीका की आधी टीम 9 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। जिसमें से तीन विकेट अर्शदीप तो दो चाहर ने निकाले। चार बल्लेबाज को खाता खोले बिना लौट गए। हालांकि बाद में वेन पर्नेल के 24 और केशव महाराज की 41 रनों की पारी की बदौलत टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया। भारत की तरफ से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा तीन तो चाहर और हर्षल को दो-दो विकेट मिले वहीं एक विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा।

सूर्यकुमार और राहुल ने दिलाई जीत
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए पहला पाॅवरप्ले आसान नहीं था। भारत ने पहले पाॅवरप्ले में सिर्फ 17 रन बनाए। यही नहीं इस दौरान अफ्रीकी गेंदबाजों ने रोहित शर्मा को डक आउट किया वहीं कोहली को तीन रन पर चलता किया। बाद में सूर्यकुमार और केएल राहुल ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत दिलाई। यादव ने जहां 50 रन की नाबाद पारी खेली वहीं राहुल ने 51 रन बनाए और भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari