भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का पूरी तरह से सफाया हो गया। इस करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के बिना नाम लिए कुछ खिलाड़ियों को फटकार लगाई है।

केपटाउन (पीटीआई)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पूरी तरह से सफाया होने के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ काफी निराश है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को अगर टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो असल में उनको बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अफ्रीका दौरे पर भारत के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। भारत टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गया और एकदिवसीय मैचों में 0-3 से सफाया हो गया। इस हार के बाद द्रविड़ ने बिना नाम लिए कुछ खिलाड़ियों पर निशाना साधा। मगर बातों से साफ जाहिर था कि वह श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत की बात कर रहे थे।

टीम में निरंतरता है जरूरी
तीसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, "हम निश्चित रूप से उन्हें वह निरंतरता देना चाहते हैं और हम उन्हें वह सुरक्षा भी देना चाहते हैं। मगर उन्हें परफाॅर्म करना होगा। आपको टीम में रखने पर वास्तव में बड़े प्रदर्शन की भी मांग होती है और जब आप इस स्तर पर खेलते हैं, तो आपको एक उम्मीद होती है, जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो आपको यह करना होगा।' राहुल ने यह भी कहा कि श्रेयस जैसे लोगों को स्लॉट के लिए इतनी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपना हाथ ऊपर उठाने और प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने श्रृंखला के दौरान 17, 11 और 26 के स्कोर बनाए, जो प्रभाव डालने में विफल रहे।

अय्यर को समझनी होगी जिम्मेदारी
द्रविड़ ने कहा, "चाहे आप 4, 5 या 6 पर बल्लेबाजी करें, आपको पता होना चाहिए कि टीम की क्या आवश्यकताएं हैं। श्रेयस तीनों मैचों में जल्दबाजी में आउट हो गए जबकि उनके पास पर्याप्त समय है। हम जानते हैं कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम जितना संभव हो सके उनका समर्थन करना चाहेंगे। कभी-कभी उनके पास अच्छे दौरे होते हैं। मगर कंप्टीशन बहुत है, इसलिए मौकों को भुनाएं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari