भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 6 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 2-0 से बढ़त बना ली है। अब तीसरा वनडे दोनों टीमों के बीच बुधवार को साउथ अफ्रीका स्थित केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाना है। इस ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले खेले गए वनडे मैचों में आकड़ों के मुताबिक कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का हाल।


इस ग्राउंड पर एक मैच जीत चुकी है इंडिया दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से मैच खेला जायेगा। अगर इस ग्राउंड पर हुए पिछले मैचों की बात करें तो टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर इन 26 सालों में तीन मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी कर हारी टीम इंडिया


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर पहली बार 7 दिसंबर, 1992 को वनडे मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में भारत का कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखा गया और टीम उस समय साउथ अफ्रीका से 6 विकेट से हार गई।

दूसरे मैच में भी हार सामना

इसके बाद 26 नवंबर, 2006 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के ग्राउंड पर दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसमें भी टीम इंडिया 106 रन से हार गई। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक 63 रन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बनाये थे। आखिरकार मिली जीत इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी बार केपटाउन के ग्राउंड पर 18 जनवरी, 2011 को मैच खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

Posted By: Mukul Kumar