भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 3-0 से बढ़त बना ली है। अब चौथा वनडे दोनों टीमों के बीच शनिवार को साउथ अफ्रीका स्थित जोहान्सबर्ग के द वंडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले खेले गए वनडे मैचों में आकड़ों के मुताबिक कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का हाल।


इस ग्राउंड पर एक मैच जीत चुकी है इंडिया दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा वनडे शनिवार को साउथ अफ्रीका स्थित जोहान्सबर्ग के द वंडरर्स स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 4.30 बजे से खेला जायेगा। अगर इस ग्राउंड पर हुए पिछले मैचों की बात करें तो टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर इन 26 सालों में चार मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को एक में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी कर हारी टीम इंडिया बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर पहली बार 13 दिसंबर, 1992 को वनडे मुकाबला हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारत का कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखा गया और टीम उस समय साउथ अफ्रीका से 6 विकेट से हार गई।


दूसरे मैच में भी हार सामना इसके बाद 5 अक्टूबर, 2001 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के ग्राउंड पर दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसमें भी टीम इंडिया छह विकेट से हार गई।तीसरी मैच में मिली जीत

इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरी बार इस ग्राउंड पर 15 जनवरी, 2011 को वनडे मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी।चौथे वनडे मैच में हार इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर चौथा वनडे 5 दिसंबर, 2011 को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की टीम ने 141 रनों से हराया था।

Posted By: Mukul Kumar