भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारत तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में दूसरा मैच जीतकर विराट एंड कंपनी अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। कप्‍तान कोहली के लिए यह मैच काफी खास होगा क्‍योंकि वह मैदान पर उतरते ही कई रिकॉर्ड बना देंगे।


काफी रोचक होगा दूसरा मुकाबलासाउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 5-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। टी-20 में भी टीम इंडिया का लाजवाब प्रदर्शन जारी है। पहला टी-20 28 रन से जीतने के बाद अगला मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन में होगा। मेजबान अफ्रीका के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा। द.अफ्रीका यह मैच हारते ही सीरीज भी हार जाएगी। भारतीय कप्तान चाहेंगे कि वह मेजबान टीम को वापसी का मौका न दें। इसके लिए विराट एंड टीम ने कई प्लॉन भी तैयार कर लिए। खैर विराट जब दूसरा टी-20 खेलने मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजर उस रिकॉर्ड पर होगी जो कोई भारतीय नहीं बना सका है।विवियन रिचर्ड्स की कर लेंगे बराबरी
किसी भी एक अंतरर्राष्ट्रीय दौरे पर 1000 रन बनाना बड़ा कीर्तिमान होता है। विराट इस मुकाम को छूने से बस 130 रन दूर हैं। टी-20 सीरीज शुरु होने से पहले विराट को एक हजारी बनने में 156 रन की जरूरत थी। पहले टी-20 में 26 रन बनाने के बाद अब 130 रनों की दरकार रह गई। अभी दो टी-20 बाकी हैं ऐसे में विराट की नजर इस बड़े रिकॉर्ड को छूने पर होगी। विराट अगर इस पूरे दौरे में 1000 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडभ्ज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर लेंगे क्योंकि दुनिया में रिचर्ड्स यह कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1976 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में 829 और वनडे में 216 रन बनाए थे।द.अफ्रीका के साथ जब भारत ने पहला टी-20 मैच खेला, तब विराट को कोई जानता तक नहीं था

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari