भारत ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में करारी शिकस्‍त दे दी है। रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। दांबुला जीत के बाद भारत का अगला पड़ाव पल्‍लीकेल है जहां भारत का जीत रिकॉर्ड शत-प्रतिशत है। श्रीलंका इस मैदान पर भारत के खिलाफ कभी नहीं जीता है।

1. दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम :
श्रीलंका के दांबुला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 12 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 5 मैचों में जीत मिली, वहीं श्रीलंका के खाते में 7 मैच आए। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो मेजबान श्रीलंका के लिए यह ग्राउंड लकी रहा है इसके बावजूद रविवार को टीम मौजूदा वनडे सीरीज का पहला मैच जीत नहीं पाई। इस मैदान पर भारत का सर्वाधिक स्कोर 270 रन है जबकि न्यूनतम 103 रन है।

3. कोलंबो प्रेमदासा स्टेडियम :
भारत-श्रीलंका के बीच चौथा और पांचवा वनडे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह काफी पुराना ग्राउंड है। मेजबान श्रीलंका और मेहमान भारत के बीच इस मैदान पर कुल 31 वनडे खेले गए हैं। जिसमें 15 मैच श्रीलंका के नाम रहे, वहीं 13 में भारत को जीत मिली। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे। इस मैदान पर भारत का उच्चतम स्केर 363 रन है जबकि न्यूनतम स्कोर 103 है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari