बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 12 से 16 मार्च तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए सीनियर सलेक्शन कमेटी ने कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया। यादव की जगह अक्षर पटेल को भारत टीम में शामिल कर लिया है ।

बेंगलुरु (एएनआई)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगुलरु में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया। बीसीसीआई की तरफ से जारी अफिशल बयान में कहा गया कि, 'ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपना रिहैब पूरा कर लिया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया।'

पारी और 222 रन से भारत ने जीता था पहला मैच
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था, जिसमें रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए थे और फिर उन्होंने मैच में नौ विकेट लिए थे।

NEWS - @akshar2026 added to India&यs squad for 2nd Test.
The all-rounder has completed his rehab and has been cleared by the BCCI Medical Team.
Kuldeep Yadav has been released from the squad for the second Test.
More details here - https://t.co/R7W1t3OVQA @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/IRikje0onc

— BCCI (@BCCI) March 8, 2022

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari