भारत के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा। इस पर चर्चा जारी है। उस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे नहीं ऐसे में शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा हो रही है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान किसे सौंपी जाए, इसको लेकर मैनेजमेंट काफी माथापच्ची कर रहा है। उस दौरे पर भारत के कुछ दिग्गज प्लेयर्स टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली और रोहित सहित कुछ बड़े नाम उस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में होंगे। ऐसे में भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा। ये बड़ा सवाल है। अभी तक शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा हो रही है।

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर निर्भर
इस दौरे के लिए वैसे तो श्रेयस अय्यर को कप्तानी करनी चाहिए। मगर वह सर्जरी करवाकर फिलहाल आराम कर रहे हैं और उनकी चोट जुलाई तक ठीक होती है या नहीं, यह कह पाना मुश्किल है। अय्यर की अनुपस्थिति में धवन और पांड्या के बीच कड़ी टक्कर होगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने चयन मामलों के लिए नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया, 'आम तौर पर, एक सर्जरी के बाद आराम, रिहैब और दोबारा ट्रेनिंग में वापस लाने में लगभग चार महीने लगते हैं। अगर श्रेयस उपलब्ध होते हैं तो वह कप्तानी के लिए बेस्ट विकल्प होंगे। मगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो धवन और पांड्या में कोई एक टीम की कमान संभाल सकता है।'

धवन बन सकते हैं कप्तान
अधिकारी ने कहा, "शिखर ने सीमित ओवरों में काफी अच्छा कर दिखाया है। इस आईपीएल में भी उनकी परफाॅर्मेंस शानदार थी। वह सबसे मजबूत दावेदार हैं। साथ ही वह पिछले आठ सालों से भारत के लिए एक ठोस प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। जहां तक ​​हार्दिक का सवाल है, तो व्हाइट बाॅल क्रिकेट में उनकी मैच फिनिशर की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हाँ, हार्दिक हाल के दिनों में एमआई या भारत के लिए नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहा है। हालांकि, वह एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है और कौन जानता है, हो सकता है कि अतिरिक्त ज़म्मेदारी उसके लिए सबसे बेहतर हो।'

पांड्या को भी मिल सकता है मौका
पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शामिल किया गया था ताकि इंग्लैंड के दौरे को ध्यान में रखते हुए उनका गेंदबाजी वर्कलोड बढ़े लेकिन यह पता चला है कि वह सबसे कम प्रारूप में एक या दो से अधिक ओवर नहीं फेंक पा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, '
पीठ की सर्जरी के बाद, अब वही पहले जैसे गेंदबाज नहीं रहे हैं। वह चोट से पहले तेज मध्यम गेंदबाज था, लेकिन लगातार 135 किमी प्रति घंटे की तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए, यह उसकी पीठ को प्रभावित कर सकता है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari