भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा 20 रविवार को खेला गया जिसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया। इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने मेहमान श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया। टीम इंडिया पहले दो मैच जीत चुकी थी और तीसरे मैच में जीत हासिल करते ही उन्होंने मेहमान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। इस जीत में भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अहम योगदान दिया जो मैन ऑफ द सीरीज रहे।

शनाका ने खेली तूफानी पारी
श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही। श्रीलंका के शुरुआती चार विेकेट 29 रन पर गिर गए। इसके बाद दिनेश चांडीमल और दशुन शनाका के बीच साझेदारी हुई। चांडीमल तो 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शनाका अंत तक क्रीज पर टिके रहे। शनाका ने 38 गेंदों में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 9 चौके और दो छक्के लगाए। शनाका की इस पारी की बदौलत श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। भारत की तरफ से आवेश खान ने दो और सिराज, पटेल और बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिए।

अय्यर बने जीत के हीरो
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रोहित शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। रोहित 5 रन बनाकर आउट हो गए वहीं संजू ने 18 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बटोरने शुरु किए। अय्यर अंत तक नाबाद रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 45 गेंदों में 73 रन की इनिंग खेली और भारत को मैच जितवाया। अय्यर का साथ हुड्डा और जडेजा ने दिया। हुड्डा ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए। जबकि जडेजा ने 15 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली और भारत 6 विकेट से जीत गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari