श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन ने धमाकेदार बल्‍लेबाजी की। शतक लगाने के बाद धवन ने नए स्‍टाईल में जश्‍न मनाया। जिसे 'डैडी डी' पोज कहा जा रहा है। इस नए स्‍टाईल की शुरुआत श्रीलंका टूर पर हुई है। इससे पहले टेस्‍ट मैच में भी यही पोज देखने को मिला था। आइए जानते हैं क्‍या है ये 'डैडी डी' और कहां से आया ये नाम....

टीम इंडिया के सेलिब्रेशन स्टाईल की चर्चा
श्रीलंका में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले टेस्ट में क्लीन स्वीप और अब पहले वनडे में जीत दर्ज कर भारत ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। इस बीच, भारतीय खिलाड़ियों का एक नया स्टाइल सामने आया है और सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा है। रविवार को खेले गए पहले वनडे में शिखर धवन ने शतक लगाने के बाद अपनी मूंछें एंठने के बजाए दूसरे तरीके से जश्न मनाया। धवन ने अपना बल्ला जमीन पर रखकर दोनों हाथ ऊपर उठाकर 'विक्ट्री' यानी वी साइन दिखाया, जिसे डैडी डी पोज कहा जा रहा।

कहां से आया ये नाम
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने प्रिडिक्शन दिया कि, इस टेस्ट में गब्बर यानी धवन शतक लगाएंगे। यह बात सच साबित हुई। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज धवन ने मैच की पहली पारी में 119 रन बनाए। बस फिर क्या था, जैसे ही शतक लगा धवन ने दोनों हाथ ऊपर करके विक्ट्री का साइन दिखाया। बाद में धवन ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन वाली फोटो शेयर कराके इसका खुलासा भी किया। टीम के साथी खिलाड़ी धवन को 'डैडी डी' बुलाने लगे, क्योंकि धवन का पहला अक्षर डी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari