भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 बुधवार को खेला गया। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो गई। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया जिसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने सात गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए वहीं सूर्यकुमार ने 34 रन की पारी खेली।

पूरन की पारी नहीं आई काम
पहले बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रेंडन किंग चार रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इसके बाद काइल मेयर्स और निकोलस पूरन ने अच्छी साझेदारी की। मेयर्स ने 31 रन बनाए और उनका शिकार चहल ने किया। इसके बाद बैटिंगग करने आए रोस्टन चेज को 4 रन पर रवि बिश्नोई ने चलता किया। थोड़ी देर बार रोवमेन पाॅवेल को भी बिश्नोई ने आउट कर दिया। आखिर में कीरोन पोलार्ड ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली जिसके चलते टीम 150 का स्कोर पार कर पाई। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट बिश्नोई ने दो विकेट लिए।

Koo App 1 down, 2 to go 🇮🇳 View attached media content - Virat Kohli (@virat.kohli) 16 Feb 2022

रोहित ने दी जबरदस्त शुरुआत
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इस दौरान हिटमैन रोहित का बल्ला खूब चला। रोहित ने 19 गेंदों में 40 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें तीन छक्के और चार चौके लगाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली ने 17 रन ही बना सके, वहीं किशन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत सिर्फ 8 रन बना सके। आखिर में सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला और जीत दिलाकर लौटे। यादव ने नाबाद 34 रन बनाए। इस तरह भारत ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari