भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 सोमवार को खेला गया जिसमें विंडीज टीम को जीत मिली। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को कम स्कोर पर रोक लिया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबान टीम के नाम रहा। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम 138 रन पर ही सिमट गई। भारत को सस्ते में समेटने में कैरेबियाई गेंदबाज ओबेद मैकाॅय का अहम योगदान रहा जिन्होंने आधी से ज्यादा भारतीय टीम अकेले ही पवेलियन लौटा दी। मैकाॅय ने छह विकेट लिए। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

जल्दबाजी में गिरे भारत के विकेट
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने आए। रोहित पहली ही गेंद पर डक आउट हुए। वहीं सूर्यकुमार भी 11 रन पर चलते बने। तीसरे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने 10 रन की पारी खेली। उसके बाद रिषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। जडेजा ने 27 रन बनाए। दिनेश कार्तिक का बल्ला इस बार नहीं चला और 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। अंत में अश्विन ने 10 रन की पारी खेली और टीम इंडिया पूरे ओवर खेले गिना 138 रन पर सिमट गई। आखिरी ओवर में जीती विंडीज


139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को आखिरी ओवर में जीत मिली। मेजबान टीम की तरफ से ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। इसके अलावा डेवन थाॅमस ने 31 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 14 रन बनाए। जिसके चलते टीम को पांच विकेट से जीत मिल गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari