भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मंगलवार को खेला गया जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में भारत ने एक ओवर शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली।

वेस्टइंडीज के मेयर्स की पारी गई बेकार
पहले बैटिंग करने आई मेजबान टीम को पहला झटका ब्रेंडन किंग के रूप में लगा। किंग 20 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उनके जोड़ीदार काइल मेयर्स एक छोर पर टिके रहे। वहीं दूसरी ओर किंग के आउट होने पर निकोलस पूरन आए मगर वह भी 22 रन ही बना सके। पाॅवेल ने 23 और हेटमाॅयर ने 20 रन की पारी खेली। सबसे ज्यादा 73 रन मेयर्स ने बनाए जिसके चलते विंडीज ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।


सूर्यकुमार ने खेली मैच जिताउ पारी

165 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं मगर रोहित 11 रन पर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग जार रखी। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने 24 रन की पारी खेली। अय्यर के जाने पर पांड्या है मगर वह 4 रन पर आउट हो गए। मगर आखिर में पंत और यादव ने टीम को जीत दिलाई। यादव ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली वहीं पंत ने 33 रन बनाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari