आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 34वां मुकाबला गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।आइए जानें क्या कहती है इस मैदान की पिच...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 34वां मुकाबला गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सॉउथैंप्टन में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली की टीम मौजूदा वर्ल्डकप में अजेय रही है। वेस्टइंडीज के लिए ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि वेस्टइंडीज टीम का इस टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, वह अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। रविवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी। टाॅस जीतकर गेंदबाजी साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा क्योंकि गेंदबाजों को इस पिच से काफी मदद मिलेगी। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने।


पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

इस मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां पिछले तीनों मैचों को पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए टीम इंडिया बड़े से बड़े स्कोर को भी चेज कर सकती है। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बावजूद भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। वही आखिर में हार्दिक पांड्या आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं।टीम इंडियाविराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यज़ुवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप स्काॅडवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में जेसन होल्डर को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, शेनन गैब्रियाल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमाॅयर, शाई होप, इविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशेन थाॅमस को शामिल किया गया है।

Posted By: Mukul Kumar