भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच मंगलवार को गुएना में खेला जाएगा। बता दें वेस्टइंडीज को उनके घर पर टीम इंडिया पिछले आठ सालों से नहीं हरा पाई है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को गुएना में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। मगर विराट सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती विंडीज को उनके घर पर हराने की होगी। बताते चलें भारत ने वेस्टइंडीज को उनके घर पर टी-20 में पिछले आठ सालों से नहीं हराया है। यहां कुल तीन मैच खेले


भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच विंडीज धरती पर अब तक कुल तीन टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें दो में वेस्टइंडीज को जीत मिली तो वहीं एक में भारत को। टीम इंडिया ने 2011 में आखिरी बार पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में विंडीज को 16 रन से हराया था। उस वक्त भारत की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे थे। भारत ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे जवाब में मेजबान टीम 143 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत को वेस्टइंडीज में पहली और इकलौती टी-20 जीत मिल गई।पिछला मुकाबला हुआ था 2017  में

वेस्टइंडीज में Ind vs WI के बीच आखिरी टी-20 मैच 2017 में खेला गया था। ये मैच किंग्सटन में आयोजित किया गया जिसमें भारत को 9 विकेट से करारी हार मिली थी। ये काफी रोमांचक मैच था, भारत ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे। सभी को लगा कि विराट सेना ये मैच आसानी से जीत लेगी मगर विंडीज बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक विकेट पर 194 रन बना दिए और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस मैच में इविन लुईस ने 12 छक्के लगाकर 125 रन की पारी खेली थी।Ind vs WI T20 : रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग, ये हैं टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाॅप 10 बल्लेबाजक्लीन स्वीप करना चाहेगी इंडियावेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 जीतकर विराट सेना क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत ने फ्लोरिडा में खेले गए दोनों टी-20 जीत लिए हैं। पहले मैच में भारत को जहां 4 विकेट से जीत मिली थी वहीं दूसरे मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे जो अब टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।Ind vs WI T20I : ये हैं वो भारतीय कप्तान, जो कभी नहीं हारे वेस्टइंडीज से

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari