भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच भारत ने जीत लिए। रविवार को दूसरे मैच में रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कई रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विराट सेना ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने 22 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। रोहित ने मैच में 67 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टी-20 क्रिकेट के चार बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए।टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम 96 मैचों में 2422 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन है। इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है जिनके नाम 2310 रन हैं। वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने 2272 रन बनाए।सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरीटी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 12 साल से टी-20 क्रिकेट खेल रहे रोहित ने 21 हाॅफसेंचुरी लगाई हैं। हिटमैन से पीछे भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम 20 अर्धशतक दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा शतकटी-20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं तो वो रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम चार टी-20 शतक दर्ज हैं। दुनिया में किसी भी बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में इतने शतक नहीं लगाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली तो आज तक एक भी सेंचुरी अपने नाम नहीं कर सके।सबसे ज्यादा सिक्स लगाएटी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के अब रोहित शर्मा के नाम हो गए। रोहित अब तक 107 सिक्स लगा चुके हैं। हिटमैन ने क्रिस गेल को पछाड़कर नंबर वन का स्थान हासिल किया। बता दें क्रिस गेल ने कुल 105 छक्के लगाए हैं।Ind vs WI T20I : ये हैं वो भारतीय कप्तान, जो कभी नहीं हारे वेस्टइंडीज से

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari