Independence Day 2023 : देश में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। ऐसे में अक्सर बहुत से लोग यह कहते हैं कि आखिर 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं। यहां जानें इसकी वजह...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Independence Day 2023 : देश भर में हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार इस विशेष दिन को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस नेशनल डेज की लिस्ट में एक स्पेशल डे है क्योंकि यह दिन हर भारतीय को एक नई शुरुआत व एक युग की शुरुआत की याद दिलाता है। भारत को इसीदिन 200 से अधिक वर्षों के ब्रिटिश शासन के चंगुल से मुक्ति मिली थी। जी हां ब्रिटिश संसद ने 30 जून, 1948 तक लॉर्ड माउंटबेटन को भारत को सत्ता साैंपने का आदेश दिया था लेकिन उन्होंने इसकी तारीख 15 अगस्त 1947 पहले ही तय कर दी थी। इसलिए चुना गया था ये दिन
लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र घोषित कर दिया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। कहते हैं कि माउंटबेटन ने 15 अगस्त को इसलिए चुना था क्योंकि इस दिन ही सेकेंड वर्ल्ड वार में अंग्रेजी हुकुमत के सामने जापान के आत्मसमर्पण के दो साल पूरे हो रहे थे। इसका क्रेडिट लार्ड माउंटबैटन को ही जाता था। इसलिए उन्होंने भारत को आजाद करने के लिए भी इस तारीख को चुना। वहीं बतादें कि भारत का स्वतंत्रता प्राप्त करना नियति के साथ एक बड़ा समझौता था, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष काफी लंबा था। यह कई स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का गवाह था, जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगा दिया।

Posted By: Shweta Mishra